![CG Update: छत्तीसगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग मामलों में 230 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 13 आरोपी गिरफ्तार...](https://rjnewslive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-10.42.18-AM-780x464.jpeg)
बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोनी, कोटा और मस्तूरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. अलग-अलग मामलों में 230 लीटर अवैध महुआ शराब और 250 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के 14 मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी.