
नई दिल्ली: भारत से पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में है. इस बीच अंजू का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में अंजू नसरुल्लाह और उसके कुछ अन्य लोगों के साथ खाना खाती हुई नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो में अंजू, नसरुल्लाह और कई अन्य लोग भी एक ही टेबल पर खाना खाते दिख रहे हैं.
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया है. दावा किया जा रहा है कि अंजू उर्फ फातिमा ने अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है. दोनों खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले में साथ रह रहे हैं. दोनों का वीडियो शूट भी सामने आया था, जिसमें नसरुल्लाह के साथ अंजू काफी खुश नजर आ रही है.
बुर्के में नसरुल्लाह के साथ डिनर कर रही अंजू का वीडियो हुआ वायरल।
न्यूज़ Tak/यूपी Tak इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।#Anju #Pakistan #Nasrullah pic.twitter.com/J986A8MO46
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 27, 2023