छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ मे सबसे पहले नक्सलियो के खिलाफ सलवा जुडुम का अलख जगाने वाले जजावल गांव मे रात बिताऐगे सुरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिह…….

प्रतापपुर / सुरजपुर जिले के सुदूर अंचल जजावल गांव कई मायने मे ऐतेहासिक रहा है एक समय छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलो नक्सली समस्या से ग्रसित था
सूरजपुर जिला भी अछुता नही था ग्रामीण क्षेत्र मे इनका दबदबा और दहशत था इसी बीच जजावल गांव मे भी नक्सलियों द्वारा घटना कर दिया गया था जिसमे ग्रामीणों के साथ मारपीट और जजावल पंचायत भवन को नुकसान पहुचाया गया था
इस घटना हुए 10-15 वर्ष हो वहां के तत्कालिक सचिव त्रिभुवन सिह के उपर भी हमला किया गया था लेकिन वर्तमान मे जजावल गांव बिल्कुल बदल गया है लोग विकास के धारा मे जुड गए है वहां की प्रमुख समस्या घाट कटीग और सडक का है
जिसका समाधान नही हो पाया है 15 वर्ष बाद जजावल गांव एक बार फिर सुर्खियों में है अब देखना है जिले के कलेक्टर यहाँ कया सौगात देते है