
नवापारा राजिम।मिली जानकारी के अनुसार टीआई ए.ए. अंसारी को आज 27 सितंबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गोबरा नवापारा के रेलवे क्रॉसिंग के पास श्री बाई पति स्वर्गीय मुकेश साहू (66) नामक महिला अपने गुटखा बिस्किट ठेले में विक्रय करने के लिए भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखी हुई है . इस सूचना पर टीआई अंसारी ने स्टाफ को रेड करवाई हेतु निर्देशित किया
, जिसके बाद जब स्टाफ ने श्रीबाई के ठेले में पहुंचकर रेड कार्रवाई की तो ठेले से 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 8 हजार रुपए बरामद हुआ . इसके बाद आरोपिया को जब्त गांजा के साथ पकड़कर थाना लाया गया और आज ही उसके विरुद्ध 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर रायपुर स्थित सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे महिला जेल रायपुर भेज दिया गया .