
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर का आधिकारिक उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने ड्रोन के जरिए आईटीपीओ कैम्पस को देश को समर्पित किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. इससे पहले उन्होंने यहां पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर में ‘पूजा-अर्चना’ की. उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित भी किया.
सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान के आसपास बड़ी संख्या में अपने कर्मियों को तैनात किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा इकाई, स्वाट टीम और यातायात इकाई के कर्मियों के साथ नई दिल्ली जिले के लगभग 2,000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है. प्रगति मैदान क्षेत्र नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आता है. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस के कुल 15 जिले हैं.