नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन को लप्पू और झींगूर जैसे शब्द कहने वाली पड़ोसन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब सीमा हैदर ने पड़ोस की भाभी को कानूनी नोटिस भेज दिया है। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उनकी पड़ोसन मिथिलेश भाटी को मानहानि का यह नोटिस भेजा है। पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर का दावा रहा है कि मोबाइल पर PUBG गेम खेलते हुए उनकी जान-पहचान सचिन से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ा था। सीमा हैदर का दावा रहा है कि वो अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों को लेकर भारत आ गईं। इसके बाद वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के साथ रहने लगीं। सीमा का दावा है कि उन दोनों ने शादी रचा ली थी।
मिथिलेश भाटी सचिन मीणा के पड़ोस में रहती है। मिथिलेश भाटी ने कुछ वक्त पहले कहा था, ‘लप्पू सा सचिन, क्या है सचिन में, झिंगुर जैसी शक्ल है, वो इससे प्यार करेगी। मिथिलेश भाभी की यह बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मिथिलेश भाभी के बारे में बताया जाता है कि वो उत्तर प्रदेश के म्याना गांव की रहने वाली है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में मिथिलेश भाटी ने झींगूर और लप्पू का मतलब बताते हुए कहा था कि झींगूर का मतलब होता है सावन में बारिशों का महीना है। अगर ज्यादा दिनों तक कोई कपड़ा, उसमें कॉकरोच टाइम पड़ जाते हैं, सफेद-सफेद। लप्पू का मतलब होता है लड़का बोल नहीं पाता। जो बहुत सीधा होता है। कुछ समय पहले जब यह खबर सामने आई थी कि सीमा हैदर फिल्म में काम करें
हालांकि, सचिन को ‘लप्पू-झींगूर’ कहने वाली मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा ने पहले ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। विवाद बढ़ने के बाद मिथिलेश भाटी ने कहा था कि उनका इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा दिया था। मैं अपने बच्चों को भी लप्पू बोल देती हूं। बहरहाल अब मिथिलेश भाटी को जल्द ही सीमा की तरफ से भेजे गये नोटिस का जवाब देना होगा। सचिन और सीमा की लव स्टोरी काफी समय से चर्चा में है। 15 अगस्त को पाकिस्तान से आई सीमा ने तीन रंगों की साड़ी पहनकर झंडा लहराया था और भारत माता की जय के नारे भी लगाए थे।