
रायपुर– रायपुर स्थित बूढातालाब गार्डन में अगर आप सैर सपाटा करना चाहते है तो आपको कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य है। रायपुर कलेक्टर के आदेशानुसार केवल स्वामी विवेकानंद सरोवर गार्डन में घूमने जाने वाले पर्यटकों को कोविड की जांच कराना अनिवार्य है। यहाँ मेन गेट पर ही कोविड की जांच हो रही है, जांच करवाएं बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, फिर चाहे आपके पास कोरोना की फाइनल वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी हो उसके बावजूद टेस्ट कराना अनिवार्य है।
जांच रायपुर शहर के केवल इसी गार्डन में ही की जा रही है। साथ ही जो व्यक्ति सभी को कोरोना टेस्ट करने को कह रहा था उसने हमारे पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा…. कि ये मेरा गार्डन है मैं कुछ भी करूँगा । साथ ही उसने बताया कि कलेक्टर का आदेश है कि बिना जांच किये किसी भी व्यक्ति को अंदर न जाने दिया जाये
क्या केवल गार्डन में ही टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए ?
रायपुर शहर में रोजाना कम से कम 10 से 12 हजार यात्री फ्लाइट और रेलगाड़ी के माध्यम से अन्य राज्यो से रायपुर आते है लेकिन रायपुर रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार का टेस्ट और सेनिटाइज़न नही किया जा रहा है तो यह टेस्ट केवल बूढ़ातालाब स्थित गार्डन में ही क्यों किया जा रहा है ,अन्य किसी भी गार्डन में किसी भी प्रकार की जांच नही की जा रही है ? क्या कलेक्टर का ध्यान रायपुर शहर के एक ही गार्डन में है ? क्या इस गार्डन में कोरोना का खतरा ज्यादा है ?