
रायपुर-शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के मद्देनजर नवीन अंशदायी पेंशन योजना के अंतिम आहरण पर रोक लगायी गयी है.(Big news for government employees)
यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदल गए क्रिकेट के नियम,ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला…
वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेेंशन योजना लागू होने के बाद अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत आहरण किया जाना अनुचित है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 नवम्बर 2004 से लागू नवीन अंशदायी पेंशन योजना (सीपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही शासकीय सेवकों के अप्रैल माह के वेतन से नियमानुसार सामान्य भविष्य नीधि की कटौती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.(Big news for government employees)
यह भी पढ़ें-बारिश में मटकना पड़ा महंगा, धड़ाम से गिरी लड़की को देख लोगों ने कहा ‘और दीदी आ गया स्वाद’