
राजस्थान का कोटा पूरे देश में डॉक्टर-इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री के तौर पर मशहूर है. लेकिन यहां के एमबीएस मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का घनघोर वाकया सामने आया है. में इलाज करा रही महिला के आंखों को चूहे ने कुतर दिया. दिल दहला देने वाली ये घटना सोमवार को घटी.(Kota News)
महिला के पति देवेंद्र सिंह भाटी ने इस खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया कि सोमवार देर को वह अपनी पत्नी के पास ही ICU में था. इस दौरान उसकी पत्नी की दाईं आंख की पलकों को चूहा कुतर गया. पत्नी ने थोड़ी हलचल कर गर्दन को हिलाया, तब उनकी नींद टूटी. उन्होंने देखा तो आंखों में से खून टपक रहा था. वहीं एमबीएस अस्पताल इस मामले की लीपापोती में जुट गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. समीर टंडन का कहना है कि चूहे ने न्यूरो स्ट्रोक आईसीयू में मरीज को काटा है या नहीं इस मामले की जांच करवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रीज के परिजन को भी आईसीयू में एंट्री रहती है. ऐसे में जब वे वहां पर मौजूद थे, तब उनकी भी जिम्मेदारी थी. इस बात की जांच की जा रही है कि अस्पताल प्रबंधन की गलती है या नहीं. बता दें कि 28 साल की रूपवती बीते 46 दिनों से एमबीएस अस्पताल के न्यूरो स्ट्रोक यूनिट में भर्ती है और उसका पूरा शरीर पेरेलाइज है. मामला सामने आने के बाद मरीजों और र तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में कई जगहों पर चूहों को देखा गया है. यहां तक की आईसीयू वार्ड में भी चूहों को देखा गया है.(Kota News)