CG NEWS: जिले में अवैध रूप से चावल जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई …

कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के पश्चात विचौलियों द्वारा जिले में अवैध रूप से धान रखने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा मे० जय हनुमान ट्रेडिंग डुमरिया प्रो० अशोक मित्तल पिता रिखीराम मित्तल सूरजपुर में 375 बोरी 150 क्विंटल धान जप्ती किया गया। इसी प्रकार ग्राम पसला में मे० जायसवाल ट्रेडर्स प्रो० विनोद कुमार ग्राम पसला सूरजपुर में 25 बोरी 10 किवंटल धान जप्ती किया गया। ग्राम झाँसी में मे० राजेश कृषि सेवा केंद्र प्रो० राजेश कुमार गुप्ता ग्राम झींसी सूरजपुर में 175 बोरी 70 किवंटल धान जप्ती किया गया। ग्राम पर्री में मे० सौम्या ट्रेडिंग प्रो० हरिओम अग्रवाल पर्री सूरजपुर में 120 बोरी 50 किवंटल धान जप्ती किया गया जप्त धान पर छ.ग. कृषि उपज मंडी अधिनियम के सुसंगत प्रवधानो के अनुसार प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कि जा रही है। धान का अवैध रूप से भण्डारण करने वालो के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल सूरजपुर, श्री आर.डी. भगत मंडी सचिव सूरजपुर मंडी निरीक्षक श्री दीपक कूजुर, खाद्य निरीक्षक श्री शशि कुमार जायसवाल, खाद्य निरीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार कुरें एवं सुश्री नीलम ग्रेस मिज शामिल रहे। (forma ilegal en el distrito)
READ ALSO-CG NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम विधानसभा क्षेत्र को 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रूपये लागत के 203 विकास कार्याे का सौगात दी (forma ilegal en el distrito)
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…