चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में सोमवार को आयोजित शोभायात्रा के दौरान शुरू हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो चुकी है. हालांकि नूंह और उसके आसपास के इलाकों में हालात अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आ गए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सांप्रदायिक हिंसा में हुए हर नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही करवाई जाएगी.
सीएम खट्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं, ताकि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो… 4 कंपनी आज हमने केंद्र से और बुलाई है.’
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘6 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जिनमें से 2 पुलिसकर्मी और 4 आम नागरिक शामिल हैं. अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 इसके अतिरिक्त को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.’ सीएम खट्टर ने साथ दोहराया कि ‘जो भी इस हिंसा में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी… और नूंह जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.’
‘दंगाइयों से करवाई जाएगी नुकसान की भरपाई’
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नूंह और आसपास के इलाको में सांप्रदायिक हिंसा में जो नुकसान हुआ है… जो दुकानें और गाड़ियां फूंकी गई हैं, उसकी भरपाई हरियाणा सरकार क्षतिपूर्ति पोर्टल के ज़रिये ही देगी.
सीएम खट्टर ने कहा, ‘मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.’
इस हफ्ते बंद ही रहेंगे शिक्षण संस्थान
इसके साथ ही नूंह जिले के उपायुक्त प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ताज़ा हालात की जानकारी दी. उपायुक्त पवार ने कहा, ‘ज़िले में धारा-144 लगाया गया है, जो अभी लागू रहेगी. हमने कर्फ्यू भी लगाया है, जिसमें आज 2 अगस्त को 3 से 5 बजे तक 2 घंटे के लिए छूट दी गई और शाम को स्थिति का आकलन करने के बाद 3 अगस्त के लिए कर्फ्यू में छूट की रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर भी 3 अगस्त को स्थिति का आंकलन कर पुनः समीक्षा की जाएगी. फिलहाल शिक्षण संस्थान इस हफ्ते बंद ही रहेंगे और शुक्रवार को इस पर समीक्षा की जाएगी.
सांप्रदायिक हिंसा में 60 लोग घायल, 6 की मौत
वहीं एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सांप्रदायिक हिंसा के लगभग 60 लोग घायल तथा छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इस हिंसा के सिलसिले में अभी तक 4 थानों में 41 FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों की अलग-अलग एंगल से पहचान की जा रही है और दोषी के खिलाफ की सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.