
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मेघालय के चेरापूंजी के एक होटल का बताया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चित्रा वाघ ने इस वीडियो में नाना पटोले के होने का दावा किया है.(PCC chief with woman)
वाघ ने कहा कि वीडियो में वह एक महिला के गले में हाथ डाले कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर कर सवाल पूछा, “क्या नाना… तुम भी जंगल में और होटल में”। नाना पटोले के इस कथित वीडियो को लेकर चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है.(PCC chief with woman)
read also-15 रूपए का एक भुट्टा केंद्रीय मंत्री को लगा महंगा, मंत्री जी को फ्री में चाहिए था Corn…
नेटिज़न्स ने इस वीडियो को लेकर नाना पटोले को जमकर ट्रोल किया। मेघालय के चेरापूंजी के एक होटल में एक महिला के गले में हाथ डालकर कुर्सी पर बैठे इस कथित वीडियो के लिए नाना पटोले की काफी आलोचना हो रही है। हालांकि जब उनसे इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि यह बीजेपी की साजिश है। नाना पटोले ने यह भी कहा कि हम इसके खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे.
read more-लड़की और लड़का यूनिफॉर्म में कर रहे थे kiss, शर्मिंदा होकर प्रशासन ने किया सस्पेंड विडीओ वायरल
मुंबई के लिए रवाना होते समय नागपुर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा, ”महाराष्ट्र में राजनीति का स्तर काफी नीचे चला गया है। मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया गया है। हमारी कानूनी टीम इसकी जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर हम अदालत जाने को भी तैयार हैं.