
नवापारा राजिम।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ,जिला रायपुर ग्रामीण अंतर्गत नवापारा मंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमें कुर्सी दौड़ ,मोमबत्ती जलाओ,फुग्गा फुलाना ,गिलास गिराना आदि कार्यक्रम किया गया। उक्त अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के निर्देश पर सोना वर्मा जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन मंडल अध्यक्ष नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में श्रीमती शालिनी राजपूत प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती विभा अवस्थी महिला मोर्चा महामंत्री ,डॉक्टर श्रीमती ममता साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी रायपुर ग्रामीण श्रीमती स्मिता चंद्राकर सह प्रभारी ,श्रीमती संध्या तिवारी, श्रीमती आशा दुबे, तनु मिश्रा, साधना सौरज ,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्रीमती सविता चंद्राकर, महामंत्री एवं जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे ।

नवापारा मंडल की महिला मोर्चा की महामंत्री नीता चीवर, मालती ध्रुव, उपाध्यक्ष किरण सोनी, हर्षा कंसारी ,संतोषी कंसारी, मनिषा सांखरे, शशी ठाकुर, शांति साहू, सरोज साहू, पूनम जगत, नंदनी साहू, हेमंत साहू, ललिता साहू ,दुलौरिन साहू ,रामबाई कंसारी, नवापारा मंडल अध्यक्ष सम्माननीय उमेश यादव , महामंत्री नवल साहू ,मनीष देवांगन ,युवा मोर्चा के नागेंद्र वर्मा , उनकी पूरी टीम किसान मोर्चा चेतन साहू , सेवा राम साहू, दिलीप देवांगन, पार्षद बाबी चावला ,प्रसन्ना शर्मा, पद्मिनी सोनी, ओम कुमारी साहू, मधु बाफना ,बल्लू सोनी , गोलू यादव,पंच -सरपंच, जनपद सदस्य श्रीमती धनवती साहू के द्वारा मंच संचालन किया गया ।सभी मंडल के पदाधिकारी द्वारा सहयोग किया गया। 6२ बूथ समस्त कमल सखी बहन आदि उपस्थित थे। श्रीमती मालती ध्रुव के द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।