
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता Announcement increase dearness allowance बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी रविवार को ट्वीट कर दी है. शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर 1 मई 2022 से ही लागू होगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे.

मई दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के श्रमिकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मण्डल में पंजीकृत भवन कर्मकार कल्याण मण्डल एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई योजना की घोषणा की. अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा की है. इस योजना में बुजुर्ग श्रमिकों को एक मुश्त 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए ऐसे श्रमिक पात्र होंगे जिनकी न्यूनतम आयु 59 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होगी. Announcement increase dearness allowance इसके साथ ही ये श्रमिक विगत 05 वर्षों से मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.