
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (UP) के कई जिलों का नाम बदल चुकी योगी आदित्यानाथ सरकार अब एक और जिले का नाम बदलने जा रही है. सरकार ने इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली है. यहां तक कि नगर निगम से शहर का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव भी पास करा लिया गया है. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के काफी प्रसिद्ध और पुराने जिले अलीगढ़ की. अलीगढ़ जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पास हो चुका है. बस अब केवल प्रस्ताव के फैसले पर प्रशासन की मुहर का इंतजार किया जा रहा है.
अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मीटिंग में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किये जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था. बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन कर दिया. मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अब इस प्रस्ताव को प्रशासन को भेजा जाएगा. माना जा रहा है कि प्रशासन इस प्रस्ताव का संज्ञान लेकर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की अनुमति दे देगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद संजय पंडित के सुझाव पर इस प्रस्ताव को पेश किया गया. बाद में सबके समर्थन से जिसको पास कर दिया गया.