आरोपी गनपत राम साहू द्वारा पैतृक संपत्ति के भाई बंटवारा में मिले बड़े भाई के कब्जे बाड़ी को जबरन कब्जा कर तार जाली लगा दिया था जिस पर प्रार्थीया भाभी द्वारा मना करने पर रात्रि में चोरी छुपे बाड़ी की ओर कूदकर प्रार्थया के कमरा में जबरन आकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए ।
हाथ मुक्का लात से मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज किया गया विवेचना में आरोपी द्वारा चोरी-छिपे बाड़ी की ओर कूदकर प्रार्थीया के कमरे में जबरन आकर घटना को अंजाम देना पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया