क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BIG BREAKING : माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में फिर से कर दी तीन आदिवासी युवाओ की हत्या……

बीजापुर@ माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में फिर से कर दी तीन आदिवासी युवाओ की हत्या। गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में जनअदालत लगाकर की गई हत्या।
नक्सलियों की जनअदालत में मौत के घाट उतारे गए आदिवासी युवाओ में एक महिला और दो पुरुष है शामिल। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मारे गए युवाओ में एक कमलु पुनेम,और महिला मंगी के अलावा एक और युवक है शामिल।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा- उन्हें भी मिली है जानकारी जिसकी की जा रही है तफ्तीश।