BREAKING: हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत! लेकिन पार्टी को विधायक ‘चोरी’ का डर, शिमला जाएंगे भूपेश बघेल

कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बढ़त मिली हुई है. अबतक के रूझानों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांगेस 39 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 26 सीटों पर. हालांकि सुबह से ही दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे तो राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है, लेकिन फाइनल नतीजे अभी आने हैं. इस बीच कांग्रेस राज्य में किसी भी हलचल को लेकर सतर्क दिख रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिमला पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी हद तक जा सकती है. (It is necessary to take care of legislators)
विधायकों का ध्यान रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच रहे हैं. बघेल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक थे. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ नहीं ला रहे हैं, लेकिन उनका ध्यान रखना जरूरी है. बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीतती है तो वह जनता के हित में सबकुछ करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कड़ी मेहनत की और व्यापक स्तर पर प्रचार किया. (It is necessary to take care of legislators)
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…
- Youtuber Elvish Yadav के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामला, इस गैंगस्टर का नाम आया सामने….