
10वीं में 53.07%, वहीं 12वीं में 64.03 % छात्र हुए पास(BIG BREAKING)
10वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए 15 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल अलग कारणों से रोका गया है। 36396 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है
वहीं 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 67895 परीक्षार्थी शामिल हुए, 30 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है 13706 छात्र आर.टी.डी. योजना के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हुए जिनका परीक्षा परिणाम अगले वर्ष घोषित होगा, बाकि 54163 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है.(BIG BREAKING)