
woman murdered due suspicion अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। घटना मंगलवार की सुबह की है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है। जिसके चलते गांव के ही एक शख्स ने महिला की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चचाई थाना अंतर्गत विवेकनगर में रहने वाली लिलिया बाई बैगा पति स्व. रामसहाय बैगा (60) निवासी खुटवा देवरी का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिला था। आसपास के लोगों की माने तो महिला रोज सुबह एमपीईबी चचाई के लिए बने रेलवे ट्रैक पर कोयला बिनने जाती थी। मंगलवार की सुबह भी लिलिया बाई कोयला बिनने गई थी। सुबह आसपास के लोगों ने लिलिया बाई को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना चचाई पुलिस को दी।
woman murdered due suspicion मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रारंभ की। संदिग्ध के आधार पर पुलिस टीम ने नन्हेलाल बैगा पिता स्व. सुद्धूलाल बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। नन्हेलाल ने बताया कि लिलिया बाई से आपसी रंजिश थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी को लिलिया बाई ने भगाया है। इसी रंजिश के कारण उसने जीआई तार से लिलिया बाई का गला घोट दिया।