BIG BREAKING : तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की हुई दर्दनाक भिड़त, शादी-कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार, 3 की मौत 2 की हालत गंभीर
रायगढ़ : बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो वाहन की ट्रक से टक्कर होने से मौके पर 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल. देर रात पुसौर धान-मंडी के पास हुई दुर्घटना।शादी-कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बोलेरो को टक्कर। पुसौर पुलिस ने शुरू की जांच। ट्रक चालक हिरासत में। देर रात तेज रफ्तार बोलेरो टक्कर के बाद पलट गई जिससे बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं जिसमें एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ में भर्ती किया गया है।
घटना रायगढ़ के पास कोड़ातराई के एआगे लोहरसिंह की है जहां के शादी से लौट रहे 5 लोगों से भरी बोलेरो पलट गई। बताया जाता है कि बोलेरो सवार रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर शादी में शामिल होने आए थे और वापस बरगढ़ लौट रहे थे। खाना लेने के लिए चिखली ढाबा गए थे और वहां से वापस कोडताराई लौट रहे थे कि लोहरसिंह के पास तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई।