55 साल से अधूरा मैनपुर क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई परियोजना सलप जलाशय के निरीक्षण में पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मालिक
मैनपुर:- गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शुक्रवार को अचानक मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और क्षेत्र के बहुचर्चित अधूरे सलप जलाशय का निरीक्षण किया साथ ही सिंचाई विभाग एवं वन विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है जिससे जल्द ही सलप जलाशय निर्माण कार्य अब प्रारंभ होने की उम्मीद से मैनपुर क्षेत्र के किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Read More: युवाओं के लिए खुशखबरी! 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
ज्ञात हो कि लगभग 55 वर्ष पुराने मैनपुर क्षेत्र के अधूरा सिंचाई परियोजना सलप जलाशय निर्माण को लेकर मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन चक्काजाम पदयात्रा किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक सलप जलाशय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जबकि सलप जलाशय निर्माण कार्य में 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है सिर्फ नाला क्लोजर का कार्य बाकी है यदि नाला क्लोजर कार्य पूण कर दिया जाए तो इससे मैनपुर क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव के सैकड़ों एकड़ खेतों में सिंचाई किया जा सकता है।
कई बार क्षेत्र के किसानों ने सलप जलाशय निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस परियोजना में वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। गरियाबंद जिला बनने के बाद पहली बार कलेक्टर प्रभात मलिक ने पैदल डेढ़ किलोमीटर चलकर सलप जलाशय बांध क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और इस निर्माण कार्य में आ रहे अड़चनों के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया वन विभाग के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य पिछले 55 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।
आज कलेक्टर प्रभात मलिक तालाब जलाशय निरीक्षण करने के बाद अब उम्मीद है कि कलेक्टर के प्रयास से जल्द ही वन विभाग से एनओसी मिल जाएगी और सलप जलाशय निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम,एसडीएम हितेश पिस्दा, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर एवं सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
खबरें और भी…
- Amit Baghel जल्द करेंगे सरेंडर! Underground Interview में बोले– ‘नयायालय पर भरोसा, छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ूंगा…
- Bilaspur News: रेप पीड़िता नाबालिग को मिली राहत, हाईकोर्ट ने 21 सप्ताह के गर्भपात की अनुमति दी — कहा, ‘अनचाहा गर्भ जारी रखना उसके शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन’…
- IND vs SA Raipur Match: पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक व पार्किंग प्लान, स्टेडियम में कई वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध — देखें पूरा रूट…
- CG Weather Update : दितवाह तूफान हुआ कमजोर, बस्तर समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन हल्की बारिश के आसार…
- Raipur में BLO से मारपीट का मामला गंभीर, आरोपी महिला के खिलाफ FIR दर्ज — शासकीय कार्य में बाधा का आरोप…






