लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा रेड़ नदी में लंबे समय से रेत माफियाओं के द्वारा जेसीबी पोकलेन मशीन के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था साथ ही हाईवा वाहन सहित बड़े वाहनों के माध्यम से रेत का परिवहन किया जा रहा था।
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन शिकायत लगातार राजस्व सहित खनिज विभाग को मिल रही थी। सूचना मिलने उपरांत सरगुजा कलेक्टर सजीव कुमार झा के निर्देशानुसार 13 मई दिन शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे नायब तहसीलदार एजाज हाशमी खनिज निरीक्षक आर एन राजपूत के द्वारा टीम गठित कर ग्राम जजगा रेड़ नदी पहुंच अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लगे डीएवी कंपनी के पोकलेन मशीन व तीन हाईवा को मौके पर जप्त किया गया।
पोकलेन मशीन जप्त करते हुए मौके पर सील किया गया है साथ ही तीनों हाईवा वाहनों को लखनपुर थाने को सुपुर्द किया गया है। उदयपुर के नायब तहसीलदार एजाज हाशमी के द्वारा बताया गया कि राजस्व व खनिज विभाग के द्वारा टीम गठित करते हुए अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।