छत्तीसगढ़बड़ी खबर

लखनपुर पुलिस की अवैध कोयला को लेकर बड़ी कार्यवाही जेसीबी 3 ट्रैक्टर मोटरसाइकिल स्कॉर्पियो वाहन सहित ₹40000 नगद रुपए जप्त

लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के नेतृत्व में 18 मई दिन बुधवार को लखनपुर पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चिलबिल और परसोड़ी में कोयले का अवैध कारोबार में लिप्त जेसीबी मशीन, स्कॉर्पियो वाहन, मोटरसाइकिल, कोयला लोड ट्रैक्टर सहित ₹40000 नगद राशि जप्त कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।(Big action by Lakhanpur police)

लखनपुर थाना क्षेत्र में लगातार कोल माफियाओं के द्वारा ग्राम परसोड़ी, गुमगरा, चिलबिल में अवैध रूप से कोयला का उत्खनन कर परिवहन करने की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज विभाग अंबिकापुर के द्वारा लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी लखनपुर पुलिस अपराध क्रमांक 100 / 2022 धारा 379 34 भा द वी खान और खनिज (वीनियम एवं विकास) अधिनियम 1957 की धारा 21(1) कायम कर विवेचना में लिया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी

read also-Chitrakoot News-चोरों ने लौटाई चोरी की हुई 14 मूर्तियां, चिट्ठी में लिखा हमें डरावने सपने आ रहे हैं,प्राचीन बालाजी मंदिर से चुराई थी 16 मूर्तियां

प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा टीम गठित करने के दौरान आरोपी अमोल राम राजवाड़े पिता गोविंद राम राजवाड़े उम्र 28 वर्ष, हरकेश्वर राम पिता देवन साय उम्र 32 वर्ष अमेस्वर प्रशाद पिता राम प्रशाद ग्राम चिलबिल , प्रदीप नागेश पिता माधो राम उम्र 22 वर्ष, कृष्णाराम राजवाड़े पिता नंदू राम उम्र 21 वर्ष निवासी पुहपुटरा , श्रीनंद सिंह पिता राम शंकर सिंह उम्र 42 वर्ष ,राम लखन राजवाड़े पिता रामफल रजवाड़े 50 वर्ष, रामशंकर कंवर।

पिता स्व उदय साय उम्र 63 वर्ष ग्राम कंठी थाना दरिमा को 18 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमोल रजवाड़े के द्वारा ट्रैक्टर में कोयला लोडकर नर्मदा तोल धर्म कांटा में तोल कराकर ग्राम कंठी के रामशंकर कवर के आरएसडीएस ईट भट्ठा में कोल परिवहन कर पहुंचाया करता था। कोल परिवहन के दौरान वह अपने स्कॉर्पियो वहांन तथा मोटरसाइकिल से कोयला परिवहन में लगे ट्रैक्टर के आगे आगे चलाकर एक थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र कोयला पार किया करता था।

read also-Kota News-सरकारी अस्पताल में चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, एमबीएस अस्पताल से सामने आई शर्मनाक तस्वीर आप भी देखिए

घटनास्थल एवं आरोपी गणों के अधिपत्य से 2 ट्रैक्टर में कोयला लोड एक ट्रैक्टर खाली, एक स्कार्पियो वाहन, एक मोटरसाइकिल, एक नग जेसीबी, वाहन, मोबाइल तथा कोयला बिक्री की राशि ₹40000 नगद जप्त किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया सहायक उपनिरीक्षक डेबिड मिंज,अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, अनिल कमरे, देवेंद्र सिंह, ज्ञान तिग्गा सक्रिय है।(Big action by Lakhanpur police)

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button