
राजिम: राजिम क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद की दुकानों पर औचक छापा मारा. इस जांच में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके बाद तीन दुकानों पर तत्काल प्रभाव से बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र, वर्षा कृषि केन्द्र और राजेश खाद भंडार में गड़बड़ियां पाई गईं. विशेष रूप से वर्षा कृषि केन्द्र पर बिना पॉस मशीन के खाद की बिक्री, ओवररेटिंग जैसे गंभीर मामलों में संलिप्तता पाई गई है. इसके कारण उसका लाइसेंस 7 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.
प्रशासन ने इन तीनों दुकानों की खाद बिक्री पर रोक लगा दी है और आगे की जांच की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की ठगी या परेशानी का सामना न करना पड़े.