
रायगढ़: धरमजयगढ़ वन मंडल के पुसल्दा में जहां आज कार्तिकेश्वर मेला देखने आए ग्रामवासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं मेला देखने आए एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने दौड़ाकर पैरो से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड को दौड़ाने से वन विभाग के तीन कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो ग्रामवासी अभी तक लापता बताए जा रहे है.
गौरतलब है कि छाल वन परिक्षेत्र के पुसल्दा और बोजिया में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा (Kartika Purnima) मेला को लेकर आस पास के 30 से 40 गांव के लोग सहित दिगर प्रांतों के लोग की भारी भीड़ मेला देखने उमड़ पड़ी थी. ग्राम बरभौना निवासी आसान राठिया पिता साधराम राठिया (55 वर्ष) मेला देखने जंगल के कच्चे रास्ते का उपयोग करते हुए पुसल्दा मेला देखने जा रहा था. इसी दौरान उसका सामना दल के एक हाथी से हो जाने पर हाथी ने दौड़ाकर सूंड से पकड़ लिया और ग्रामीण को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
पुसल्दा गांव से लगे जंगल में ही 57 हाथियों दल विचरण करने से वन विभाग की पूरी टीम ग्रामवासियों को जंगल की ओर जाने से रोकने के लिए तैनात कर दिया गया है. परंतु वहां मेला देखने आये ग्रामवासी हाथियों के झुंड को देखने की ललक में जंगल की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे.
इसी दौरान शोर शराबा सुनकर हाथियों का एक झुंड आक्रमक हो गया और ग्रामवासियों की भीड़ पर हमला कर दिया. इससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. हाथियों के दौड़ाने से जान बचा कर भाग रहे वन विभाग के एक सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सहित एक हाथी ट्रेकर और एक बीट गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो अन्य ग्रामीण लापता भी बताए जा रहे है.