नौकरी का झांसा देकर 13 बेरोजगारों से 70 लाख की ठगी, खाते में मिले केवल 450 रुपए ,आरोपी गिरफ्तार
राजातालाब में किराये के छोटे से मकान में रहने वाले भूपेश सोनवानी ने खराेरा गांव के करीब एक दर्जन ग्रामीण बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनसे 70 लाख से ज्यादा ठग लिए। जालसाज ने मंत्रालय में अपनी ऊंची सेटिंग का झांसा देकर किसी को लेबर इंस्पेक्टर, किसी को खाद्य निरीक्षक तो किसी को आपदा प्रबंधक के पद पर नौकरी का झांसा दिया |
जिसमे से कुछ बेरोजगारों को उसने पिछले दरवाजे से नियुक्ति का झांसा देकर फर्जी फार्म लाकर दिए और उनसे पैसे ले लिए। भांडा फूटने के बाद वह गायब हो गया। और जब वह पकड़ा गया तो उसके खाते में केवल 450 रुपए ही मिले हैं। पुलिस शातिर ठग भूपेश सोनवानी से पूछताछ कर रही है। गरियाबंद के गांव का निवासी बतया जा रहा है उसके पिता शासकीय सेवा में थे।
पिता की मृत्यु के बाद वह रायपुर आकर राजातालाब अमर चौक के पास किराये का मकान लेकर रहने लगा था। इसी दौरान उसने बेरोजगारों से ठगी शुरू की। वह इतना बदमाश है कि उसने बेरोजगारों से पैसे कैश और चेक के माध्यम से लिए और उन्हें विश्वास दिलाने के लिए चेक भी दिया। पैसे लेने के बाद पूरी रकम उसने खर्च कर दी। उसके खाते में भी पैसे नहीं हैं। पुलिस अब उसके करीबी रिश्तेदारों के खातों को खंगाल रही है। गरियाबंद में जमीन का पता चला है। ये पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में उसने कहीं कोई प्रापर्टी तो नहीं खरीदी है।
आपको बता दे की जालसाज ने पैसे पिछले साल 2022 अगस्त में लिए। उस समय कई विभागों में भर्तियां निकली थीं। जांच में पता चला है कि कई बेरोजगारों को तो आरोपी ने खुद ही सरकारी दफ्तरों से नौकरी के फॉर्म लाकर दिए। बताया कि फॉर्म में क्या लिखना है। बताया कि कैसे रुपए देकर चयन सूची में नाम आएगा। मंत्रालय में आपदा प्रबंधक पद के लिए लोकेंद्र वर्मा, एम्स में नर्सिंग के लिए बलराम वर्मा, मानुष वर्मा, मेकाहारा में प्यून के लिए और लेबर निरीक्षक के लिए प्रदीप वर्मा, दीपक वर्मा, दुर्गेश वर्मा खाद्य ने निरीक्षक पद के लिए तथा मारुति वर्मा, उर्फ लोकेश वर्मा ने भी भूपेश को पैसे दिए यह सभी रिश्तेदार हैं।
जानकारी के अनुसार मंत्रालय में अच्छी सेटिंग है।। उसने कहा स्वास्थ्य विभाग में भी मेरी अच्छी सेटिंग है। मैं झांसे में आ गया। मैंने अपने बेटे अलावा अपने परिवार के अन्य सदस्यों की बात की। एक ने अंबेडकर अस्पताल एक ने एम्स और एक ने लेबर इंस्पेक्टर की नौकरी का आवेदन दिया था। उसने हर किसी की नौकरी लगाने का झांसा दिया।