BREAKING भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरु, इन कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा…

RAIPUR : Bhupesh cabinet meeting begins मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। इसमें करीब डेढ़ महीने बाद हो रही कैबिनेट की इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले राज्य कैबिनेट की 14 जुलाई को बैठक हुई थी.
BREAKING : पुलिस और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट ,एक्शन में दिखे SP, देखे वीडियो …
Bhupesh cabinet meeting begins सूत्रों के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों की भर्ती सहित 15 अगस्त को मुख्यमंत्री की तरफ से की गई घोषणाओं को अनुमोदन के लिए कैबिनेट में रखा जा सकता है। इसके साथ ही राज्य के कुछ जिलों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। बैठक में सूखे की स्थिति के साथ ही खरीफ सीजन में खेती की स्थिति की समीक्षा की जा सकती है।
कलेक्टर्स कांफ्रेंस स्थगित
Bhupesh cabinet meeting begins मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करने वाले थे। यह बैठक नौ और 10 सितंबर को नए सर्किट हाउस में प्रस्तावित थी, लेकिन अब यह बैठक स्थगित कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की व्यस्तता की वजह से बैठक टाली गई है, जल्द ही नई तारीख तय की जाएगी।