अबूझमाड़ में स्थित है कठिन यात्रा वाला भोले नाथ का द्वार, शिर्फ साल में एक बार ही खुलता तुलार गुफा

अबूझमाड़ से के इलाके में स्थित है तुलार गुफा में इस बार भी महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सरकारी रिकार्ड व राजस्व के मुताबिक बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत यह जगह तुलार घाम तोड़मा में स्थित है।

See Also: राजिम माघी पुन्नी मेला का आज अंतिम दिन, समापन समारोह में जाएंगे CM बघेल

अधिकांश लोगों ने बारसूर से तुलार गुफा तक 35 किमी लंबा रास्ता पैदल ही तय कर यहां पहुंच रहे हैं । पथरीली खड़ी चढ़ाई व पगड्डी वाली पहाड़ियों से होकर गुजरने में लोगों काे काफी कष्ट उठाना पड़ता है। पर्व के लिए इक्का-दुक्का अस्थाई दुकानें भी लगी रहती है। कोशलनार व सातधार मंगनार,घाट से इंद्रावती नदी पार करने के बाद यहां पहुंचा जा सकता है।
गुफा से रिसता है पानी
जानकारों के मुताबिक बाणासुर राजा समय के समय तुलार गुफा के ऊपर हुआ करता था,एक विशाल तालाब,जो आज भी अद्भुत व अद्रश्य है। चट्टानवाले तुलार गुफा की खासियत यह है कि जिस जगह पर शिवलिंग स्थापित हैं, वहां पर गुफा के ऊपरी हिस्से से पानी लगातार रिसता रहता है। चंद्रमा की स्थिति के अनुसार पानी की मात्रा घटती-बढ़ती रहती है। माघ पूर्णिमा में पानी ज्यादा वेग से रिसता है, जबकि महा शिवरात्रि में वेग कम रहता है। रिसने वाले पानी के स्रोत की पड़ताल करने की काेशिश कई बार गई, लेकिन पता नहीं चला। इसी पानी से श्रद्धालु स्नान अभिषेक करते हैं, और लौटते वक्त गंगाजल की तरह अपने साथ बोतलों में भरकर पानी ले जाते हैं। श्रद्धालुओं के मुताबिक बाणासुर की साधना स्थली के रूप में भी यह स्थान मशहूर है।
See Also: बंद रहेगी सभी मीट की दुकानें, प्रशासन ने दिया आदेश
नक्सली दहशत हावी हुई कमी
Bhole Nath’s door:ग्रामीणोंमें तुलार धाम के नाम से विख्यात गुफा पर बीते एक दशक से नक्सली दहशत हावी है। तीन साल पहले नक्सलियों ने इस जगह पर गुफा के ठीक सामने गुंडाधूर स्मारक का निर्माण भी किया हुआ है, जिसे देखते ही यहां पहुंचने वाले लोग एकबारगी दहशत से सिहर उठते हैं। अंदरवालों की दहशत के चलते सड़क की मरम्मत बीते 15 साल से नहीं हुई। बाइक सायकिल पर लोग बड़ी मुश्किल से यहां पहुंच पाते हैं। बारसूर के नजदीक से इंद्रावती नदी पार करने के बाद , कोसलनार, मंगनार, गुफा बुड़दुम,तोड़मा गांव होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है। सातधार से मंगनार तक कच्ची सड़क भी है, लेकिन आगे का रास्ता ज्यादा खराब है। जंगली इलाके में पैदल सफर तय करने में 4घंटे से ज्यादा वक्त लग जाता है।
खबरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…