होली का त्योहार बिना संगीत के अधूरा रहता है. संगीत में अगर भोजपुरी का तड़का लग जाए तो फिर कहने ही क्या हैं. होली का मिजाज और इसका सुरूर भोजपुरी गानों के साथ बढ़ जाता है. इसीलिए होली के मौकों पर भोजपुरी गीतों को सुनने का एक रिवाज सा बन गया है. यही कारण है कि होली के मौके पर भोजपुरी के एक से एक बेहतरीन गाने फैंस के लिए रिलीज किए जाते हैं. इस बार भी भोजपुरी के एक से एक बेहतरीन गाने फैंस के लिए शेयर किए जा रहे हैं. अब होली में मिजाज पनियाता रिलीज किया गया है.
हालांकि इस गाने का अभी वीडियो रिलीज नहीं हुआ है सिर्फ ऑडियो ही आया है. उम्मीद है कि जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा. वैसे 5 फरवरी को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 6,435 व्यूज मिल चुके हैं. खास बात ये है कि इस गाने को महज एक दिन में इतने अच्छे व्यूज मिल गए हैं. तो होली पर फैंस के लिए ये गाना एक सौगात की तरह से है.
होली में मिजाज गाने को स्मिता सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर दीपक ठाकुर और प्रदीप प्रसाद हैं. इसके साथ ही इस गाने के लिरिक्स गोविंद विद्यार्थी ने लिखे हैं. इस गानें को टी-सीरीज के द्वारा रिलीज किया गया है.
स्मिता सिंह इससे पहले भी कई तरह के गानें आ चुकी हैं. ऐसे में होली के ठीक पहले उनका ये गाना फैंस को भा जाने वाली है.
पवन सिंह का गाना
इसके अलावा एक और भोजपुरी का एक और गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने के बोल हैं सालेला फगुनवां. इस गाने को एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने गाया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ मोनालिसा नजर आई हैं.
पवन सिंह के इस गाने को एक्टर ने खुद ही म्यूजिक दिया है. इस गाने करे लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं. गाना सोशल मीडिया पर तेजी से छा रहा है. पवन सिंह के हर एक गाने को फैंस हमेशा से ही बहुत प्यार देते हैं और इस बार इस गाने के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. इस गाने को अब तक 13,459 व्यूज मिल चुके हैं.