
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पालतू कुत्तों पर एसिड से अटैक करने का मामला सामने आया है। बता दे कि सदर बाजार में एक युवक ने 5 कुत्तों पर एसिड डाल दिया, जिसके बाद कुत्तों के चेहरे और शरीर के अंग गल गए।(Raipur humanity was ashamed)
Read more:संदेह के चलते हुई महिला की हत्या,आरोपी ने जीआई तार से गला घोट कर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि एसिड से अटैक किए गए सभी जानवरों के हालत गंभीर है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जिसके बाद आरोपी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सैनूर मलिक के खिलाफ मामला दर्ज दर्ज कर लिया है।(Raipur humanity was ashamed)