छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Bhim Army Protest in Raipur: भीम आर्मी का रायपुर में सीएम हाउस घेराव, बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर प्रदर्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज, 20 फरवरी, भीम आर्मी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री (CM) हाउस का घेराव करेंगे। यह प्रदर्शन बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर किया जा रहा है। भीम आर्मी के संस्थापक और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। सुरक्षा के मद्देनजर, पुलिस ने सीएम हाउस के आसपास कड़ी बैरिकेडिंग कर दी है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

क्यों कर रही है भीम आर्मी विरोध प्रदर्शन?

भीम आर्मी का यह विरोध 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना से जुड़ा है। संगठन ने इस मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की है। हिंसा के बाद कई भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनमें से कुछ अब भी जेल में हैं, जबकि कुछ को जमानत मिल गई है।

प्रदर्शन की बड़ी बातें:

  • दोपहर 12 बजे से भीम आर्मी के कार्यकर्ता रायपुर में सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
  • इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
  • भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद खुद इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।
  • सरकार से त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

बलौदाबाजार हिंसा: क्या हुआ था?

10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टरेट और एसपी कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इस दौरान कलेक्टोरेट ऑफिस में आग लगा दी गई और कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

सरकार का एक्शन:

हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। उनकी जगह नए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • सीएम हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराने की अपील की है।

(मामले की जांच जारी है, आगे की अपडेट के लिए बने रहें…)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button