
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे है. मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर शहर सरकार चुनेंगे. सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचने शुरू हो जाएंगे. इस चुनाव में मतदाता महापौर और पार्षद के लिए वोट करेंगे. मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. रायपुर निगम के लिए 1095 और पूरे जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस से 9 महिला प्रत्याशी मैदान में है. जहां भाजपा ने 5 महिलाओं को महापौर की टिकट दी है. वहीं कांग्रेस ने 4 महिलाओं को महापौर प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस महिला प्रत्याशी
रायगढ़ – अजा – जानकी काटजू
कोरबा – सामान्य महिला – उषा तिवारी
दुर्ग – अपिव महिला – प्रेमलता पोषण साहू
रायपुर – सामान्य महिला – दीप्ती प्रमोद दुबे
भाजपा महिला प्रत्याशी
रायपुर – सामान्य महिला – मीनल चौबे
दुर्ग – अपिव महिला – अलका बाघमार
कोरबा – सामान्य महिला – संजू देवी राजपूत
अंबिकापुर – अजजा – मंजूषा भगत
बिलासपुर – अपिव – पूजा विधानी
नगरीय निकाय चुनाव 2025 का शेड्यूल
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हुई थी. नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग आज यानी 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जाएंगे.
इन नगर निगम में होंगे चुनाव
इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी.