मनोरंजन
बेटे के बर्थ डे पर बोले रितेश, पिछले साल कैप्टन अमेरिका थे अब स्पाइडरमैन
रितेश देशमुख अपनी कॉमेडी फिल्मों के साथ ही साथ अपने नॉर्मल लाइफ में भी अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने बेटे को भी फनी अंदाज में बर्थ विश किया है और अपनी वाइफ जेनेलिया को लेकर भी जोक किया.
रितेश ने अपने बेटे के दो फोटोज को इंस्टाग्राम पर डाला और लिखा- Rahyl बेटा जब तुम पैदा हुए थे, डॉक्टर ने मुझे आ के कहा – मुबारक हो आपके के घर सुपरहीरो पैदा हुआ है. पिछले साल तुम कैप्टेन अमेरिका थे, इस साल स्पाइडर मैन हो. मैं सोच रहा हूँ तुम्हारी माँ का नाम जेनेलिया है या मार्वेल. #HappyBirthdayRahyl
https://www.instagram.com/p/CA4j5qED59Y/?utm_source=ig_embed