सोशल मीडिया में है चर्चा भिखारी ने पत्नी को तोहफे में खरीद कर दे दी मोपेड, देखें वीडियो

Beggar wife gave Moped मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक भिखारी की चर्चा सभी कर रहे हैं। इस भिखारी ने एक मोपेड मोटरसाइकिल अपनी पत्नी को तोहफे में दिया है. बताया जा रहा है कि भिखारी संतोष साहू ने 90,000 रुपये में एक मोपेड मोटरसाइकिल खरीद कर अपनी पत्नी मुन्नी को दिया है.
यह भी पढ़े :जूते में घुसकर बैठा था ज़हरीला नाग, मुसीबत में आई जान…Video viral
संतोष साहू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इससे पहले हमारे पास एक ट्राइसिकल थी। लेकिन इसपर बैठने के बाद उसकी पत्नी ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद उसने 90,000 रुपये में यह मोपेड अपनी पत्नी के लिए खरीदा है.
Beggar wife gave Moped संतोष कुमार साहू ने कहा, अब हम सियोनी, इटारसी, भोपाल और इंदौर जा सकते हैं।’ जानकारी के मुताबिक, संतोष साहू दिव्यांग था तो दोनों मिलकर ट्राइसिकल से भीख मांगते थे. पत्नी पैदल ट्राइसाइकिल को धक्का मारती थी. जब पत्नी बीमार हो गई तो भिखारी पति ने 90 हजार रुपये की बाइक खरीदकर उसे तोहफे में दे दी, ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी न हो.
यह भी पढ़े :CM बघेल का सिंधिया पर निशाना, कहा- दलबदलुओं पर मैं कुछ नहीं बोलता….
बाइक खरीदने के बाद भिखारी ने उन लोगों के बीच जाकर मिठाई भी बांटी, जिन लोगों ने उसकी कभी न कभी मदद की थी. संतोष साहू दोनों पैरों से दिव्यांग है. वो ट्राइसाइकिल चलाता था और पत्नी धक्का मारती थी। दोनों इसी तरह भीख मांग कर जिंदगी गुजारा करते थे.,
Beggar wife gave Moped संतोष कुमार साहू ने पत्नी के इलाज में 50 हजार रुपये खर्च कर दिए. जिसके बाद उसने सोचा कि आखिर कमजोर पत्नी ट्राइसाइकिल को कैसे धक्का दे पाएगी. पत्नी को आराम देने के लिए संतोष साहू ने 90 हजार रुपये की नगद में बाइक खरीद ली. संतोष बताते हैं कि उसमें करीब 4 वर्षों तक एक-एक रुपये जोड़ा था। अब वह आराम से पत्नी को पीछे बिठाकर भीख मांगता है।