क्राइमछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Naxalite Attack नई सरकार का गठन से पहले आतंकवादियों ने कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस में की फायरिंग, 9 लोगों की मौत, 33 लोग घायल, पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली: आज दिल्ली में नई सरकार का गठन हो रहा है। राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। इस बीच जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना करतूत सामने आई है। जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस में आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस आत्मघाती हमले में 33 लोग घायल हैं।

दरअसल आज तीर्थयात्रियों की बस रियासी से कटरा जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर गोलीबारी होने से वह खाई में गिर गई। यह वही आतंकी समूह है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

रियासी बस दुर्घटना के बारे में रियासी एसपी मोहिता शर्मा ने कहा, “शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही एक यात्री बस पर गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं और बचाव अभियान पूरा हो गया है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button