
सूरजपुर। सूरजपूर जिले के रामानुजनगर में एक भालू कुंए में गिर गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर भालू को कुंए से निकाला। यह मामला तेलाईमुड़ा का है। मिली जानकारी के अनुसार,मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तेलाईमुड़ा में एक भालू गांव की ओर आ रहा था जैसे ही कुछ लोगों की नजर इस भालू पर पड़ी। उन्होंने हल्ला कर भालू को खदेड़ने की कोशिश की उसी समय हड़बड़ा कर भालू गांव के ही एक कुएं में गिर गया। (bear fell in the well)
जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिली तो वन विभाग के डीएफओ और रेंजर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने भालू का रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। काफी जद्दोजहद के बाद भालू को कुंए से निकाला गया। इसके बाद भालू को जंगल की तरफ भगा दिया गया और वन विभाग ने पूरे गांव में मुनादी कर गांव वालों से जंगल की तरफ न जाने की अपील की। (bear fell in the well)