छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Chhattisgarh: बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा के साथ हुआ सड़क हादसा हादसे में हुई गंभीर रूप से घायल, किया गया रायपुर रेफर, पढ़े पूरी खबर…

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें डिमरापाल जिला अस्पताल लाया गया है, जहां से रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. यह घटना परपा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे -63 में मारेंगा के पास हुई है.
जानकारी के मुताबिक तूलिका कर्मा की गाड़ी और सामने से आ रही वाहन में जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में तूलिका गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायल तूलिका कर्मा को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि घायल तूलिका कर्मा झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की बेटी है.