
BIJAPUR : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नक्सलियों ने आवापल्ली-बासागुड़ा रोड पर तिम्मापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया है. बुरी खबर है ये है कि इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. जख्मी जवान का नाम शीलाचंद मिंज है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की एक पार्टी रोड ओपनिंग के लिए निकली थी. सड़क पर नक्सलियों ने आईईडी लगाकर रखा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. फिलहाल घायल जवान का बासागुड़ा में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घटना की पुष्टी एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.