खेल
दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1298 नए मामले, 11 लोगों की मौत


दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,132 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा डेथ कमिटी के आधार पर 22 पुराने मौत के मामले भी हेल्थ बुलेटिन में दर्ज किये गए हैं. यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 556 हो गई है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 9,243 पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,573 है.