CG NEWS: सेजेस राजिम में वीर बाल दिवस का आयोजन

राजिम:- देश में पहली बार 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस पूरे देश-विदेश में मनाया जा रहा है। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंहजी के परिवार की शहादत को शौर्य, पराक्रम और साहस की मिसाल माना जाता है। श्रद्धावान सिख नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 20 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक, शहीदी सप्ताह मनाते हैं और बच्चों को गुरु साहिब के परिवार की शहादत के बारे में बताकर स्मरण करते हैं। (Bal Diwas in Sejs Rajim)
read also-CG NEWS: मुख्यमंत्री की बैठक में 25 साल से लंबित मामले का हुआ त्वरित निराकरण
इसी परिप्रेक्ष्य में नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय रामबिशाल पाण्डे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत की साहसिक कहानी को चित्रों में उकेर कर याद किया गया।
विद्यालय की व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में छात्र – छात्राओं ने गुरू साहिब के परिवार की शहादत की कहानी को पेंटिंग्स बनाकर प्रदर्शिनी के माध्यम वर्णन किया। (Bal Diwas in Sejs Rajim)
प्राचार्य संजय एक्का (अंग्रेजी माध्यम) ने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह सरहंद के नवाज वजीर खान ने माता गुजरी और दोनों छोटे साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को ठंडा बुर्ज में खुले आसमान के नीचे कैद कर दिया और डरा-धमकाकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने को कहा लेकिन दोनों साहिबजादों ने ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारे लगाते हुए धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया। प्राचार्य बी. एल. वर्मा (हिन्दी माध्यम) ने वक्तव्य में गुरु गोबिंद सिंहजी के परिवार की शहादत को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत के रूप स्मरणीय बताया।
उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, एन.सी.सी अधिकारी सागर शर्मा ने कहा कि छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है।
read also-CG NEWS: छत्तीसगढ़ में दूर होने लगा कुपोषण, फिर मुस्कुराया बचपन

- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…