क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG News: मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामला: 7 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल का चक्काजाम, तनावपूर्ण स्थिति…

रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित मैग्नेटो मॉल में 24 दिसंबर को हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर माहौल गर्मा गया। मामले में बजरंग दल के 7 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए।

बजरंग दल ने पहले सिविल लाइन थाने में गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी, जिसके चलते वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। हालांकि, तय रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देते हुए सीधे तेलीबांधा थाना पहुंचकर मुख्य मार्ग पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। इससे इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

अचानक प्रदर्शन से पुलिस भी सतर्क
अचानक हुए इस प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तेलीबांधा थाना परिसर और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते रहे और गिरफ्तार किए गए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई की मांग करते रहे।

बजरंग दल की चेतावनी
बजरंग दल के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि गिरफ्तार किए गए 7 कार्यकर्ताओं को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि पुलिस गिरफ्तारी लेने से इनकार करती है, तो कार्यकर्ता अनिश्चितकाल तक थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।

प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की गई थी। आरोप है कि बजरंग दल के 30 से 40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल में घुसे, जहां उन्होंने कर्मचारियों से धर्म और जाति पूछते हुए तोड़फोड़ की। इस घटना से मॉल में मौजूद कर्मचारी और स्टाफ दहशत में आ गए थे।

मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने आरोप लगाया था कि मॉल बंद होने के बावजूद 50 से 100 लोग जबरन अंदर घुसे, जिनके हाथों में लाठी और हॉकी स्टिक थीं। कर्मचारियों के आईडी कार्ड तक चेक किए गए और पुलिस के पहुंचने से पहले मॉल को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान
तोड़फोड़ की इस घटना में मॉल को करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 30 से 40 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 190, 191(2), 324(2) और 331(3) के तहत FIR दर्ज की है।

हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता
शुक्रवार देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इसी कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल लगातार प्रदर्शन कर रहा है।

अन्य घटनाएं भी आईं सामने
छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के ब्लिंकिट ऑफिस में कर्मचारियों से मारपीट की घटना भी सामने आई थी, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं, मैग्नेटो मॉल की घटना के बाद एहतियातन विधानसभा रोड स्थित अंबुजा मॉल को खाली कराया गया और वहां भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

फिलहाल स्थिति
तेलीबांधा थाना के सामने फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है और मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button