रायपुर लाखेनगर गणेश पंडाल में बवाल : AI जनरेटेड प्रतिमा और फिल्मी गानों पर बजरंग दल का विरोध, पुलिस बल तैनात…

रायपुर: राजधानी रायपुर के लाखेनगर में स्थापित AI जनरेटेड गणेशजी की प्रतिमा और पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाने को लेकर बहरंग दल ने जमकर बवाल किया, जिसके बाद पंडाल की लाइट बंद कर गणेशजी की मूर्ति ढक दी गई है. सिंधु युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास बजरंग ल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक प्रतिमा को विसर्जित नहीं करेंगे, हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
बजरंग दल का आरोप है कि गणेश पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए. गणेशजी की प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. समिति को गणेशजी की प्रतिमा मूल स्वरूप में स्थापित करने कहा गया था, लेकिन भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई.
https://www.instagram.com/reel/DOLYoRzE7EO/?igsh=eGk4NTliczJ3bXlr
प्रदर्शन के दौरान गणेशोत्सव समित के सदस्यों और बजरंगियों के बीच झड़प भी हुई. आक्रोशित हिंदू संगठन ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है, वहीं गणेश पंडाल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास थानों के दर्जनभर टीआई मौके पर पहुंचे हैं. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरूवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी में गुरुवार दिन भर बदल छाए रहे। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर,सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, और दुर्ग जिले आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज़ बारिश हुई।.