क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

बहराइच हिंसा: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बहन ने कहा- पुलिस ने कल उठा लिया था…

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. घटना वाले दिन से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी. आज पुलिस को इनकी लोकेशन लगी, जिसके बाद इनको ट्रैक किया गया. आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है. READ ALSO :बकरों की बलि देकर बैगा पी गया खून: छत्तीसगढ़ में 500 साल पुरानी परंपरा; श्रद्धालु बोले- बैगा के शरीर में आतीं हैं देवी

दावा किया जा रहा है कि दोनों आरोपी बहराच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे. इन्होंने ही साथियों संग मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी. घटना के वक्त के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हामिद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं.

बहराइच हिंसा: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बहन ने कहा- पुलिस ने कल उठा लिया था...
बहराइच हिंसा: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बहन ने कहा- पुलिस ने कल उठा लिया था…

बहराइच में ऐसे भड़की थी हिंसा
आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. READ ALSO :लेडी डॉन ने युवक पर क्यों किया हमला, युवक को मारा ब्लेड…

इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा. जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल, हालात सामान्य हैं. READ ALSO :RAIPUR: 40 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी बस्ती में गांजा खपाने वाले थे गांजा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button