Baghel will buy cow urine छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की ओर काम कर रही है. कृषि के क्षेत्र में महिलाएं भी अब खुलकर सामने आने लगी है. इस बीच सरकार ने गाय के गोबर की खरीद के फैसले के बाद अब गोमूत्र भी खरीदने का निर्णय ले लिया है. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार लगातार कृषक गौपालक की मदद को आगे बढ़ रही है. अब सरकार 28 जुलाई से किसानों से 4 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से गोमूत्र खरीदने की तैयारी कर ली है. सीएम भूपेश बघेल के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. सीएम की मुहर लगते ही योजना का संचालन किया जाएगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी साझा की है.
जरुरी खबर :-राजधानी के मॉल में चल रहा था सेक्स रैकेट,ग्राहक बन कर पहुंची पुलिस, मिला कंडोम का ढेर
ग्राम गौठान समिति’ के जरिए गोमूत्र की खरीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा, समिति ने 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदने का फैसला किया है. सीएम से जल्द ही मंजूरी ली जाएगी. ‘ग्राम गौठान समिति’ के जरिए गोमूत्र की खरीद की जाएगी और पशुपालकों को पाक्षिक भुगतान किया जाएगा. शर्मा ने यह भी कहा कि जो गौठान पहले मांग करेंगे, उन्हें खरीद योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. अफसरों के मुताबिक, समिति द्वारा एक प्रस्ताव बनाया गया है और इसे जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा.
जरुरी खबर :-मुख्यमंत्री भूपेश ने कि बड़ी घोषणा, सभी स्कूलों में हो शतरंज खेलने की व्यवस्था
तो इसलिए गोबर खरीदने का सरकार ने लिया था फैसला
Baghel will buy cow urine नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि सरकार 28 जुलाई को स्थानीय त्योहार हेरेली के अवसर पर योजना शुरू करने की योजना बना रही है. 25 जून, 2020 को बघेल ने ‘गौधन न्याय योजना’ का शुभारंभ करते हुए दावा किया था कि छत्तीसगढ़ राज्य में खुली चराई की परंपरा रही है, जिसके कारण फसलों का काफी नुकसान होता है. सरकार ने कहा कि शहरों में आवारा मवेशी सड़क दुर्घटनाओं, जान-माल की हानि का कारण बनते हैं और गायों को दूध देना बंद करने के बाद छोड़ दिया जाता है और इसलिए गाय पालन को एक लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए, उन्होंने किसानों और पशु मालिकों से गाय का गोबर खरीदने का फैसला किया.