बदहाल शिक्षा व्यवस्था से त्रस्त छात्रों का सीएम हाउस में काफी पुस्तक छोड़ना दुखद : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुंद : विधानसभा क्षेत्र के सिरपुर क्षेत्र के ग्राम अमलोर में ग्रामीण व स्कूली बच्चों द्वारा मुख्यमंत्री निवास के सामने शिक्षकों की कमी को लेकर विरोध स्वरूप कापी-बस्ता रखे जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा कि ऐसी घटनाएं स्थानीय विधायक, भुपेश सरकार की विकास के दावों की पोल खोलती है,उन्होंने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर चिंता भी व्यक्त की है ,उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है और शिक्षा एक बुनियादी सुविधा है, जिसे पूरा करना सरकार का दायित्व है और भुपेश सरकार इसे पूरा करने में असफल रही है, यही वजह है कि शिक्षक की कमी की वजह से पालको को बच्चों के साथ इस तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा,
उन्होंने कहा कि समाज का भविष्य माने जाने वाले बच्चे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था से त्रस्त होकर इस तरह से अपनी कॉपी किताब और बैग विरोध स्वरूप सीएम हाउस के दरवाजे पर छोड़े और पालक कहे की पढ़ाई की बजाय उनके बच्चे अब गोबर थोपेंगे, तो बच्चे के भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ जनता स्वीकार नहीं करेंगी और विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी