DURG: जिले के जामुल के लक्ष्मीपारा क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगो के जहर खाने के मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सुराग हाथ नही लगा है। पत्नी और परिजनों के बयान के आधार पर अब तक घर में पति पत्नी या परिवार के बीच कोई विवाद जैसी बात भी सामने नही आई है। इस पूरे मामले को सुलझाने पुलिस के आला अधिकारी जुटे है और आज भी कुछ लोगो के बयान लिए जा रहे है। इधर जानवी और उसकी छोटी बेटी मुस्कान की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। आज सुबह परिजनों से भी उनकी मुलाकात कराई गई।
जान्हवी भी लगातार डॉक्टर और पुलिस के सामने यही बात कह रही है कि उसके पति ने यह कह कर गोली दी थी कि सर्दी खांसी अभी ठीक हो जाएगी और कोविड से भी बचाव होगा। किसी बाबा ने यह दवाई दी है और इसमें जड़ी बूटी है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह जहर मृतक के पास कहां से आया और किसने दिया।
एडिशनल एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि कई बिंदुओं पर अभी जांच होनी बाकी है। परिजन सदमे में है, इसलिए कुछ लोगों का बयान आज भी लिया जाएगा। पूरी जांच के बाद ही वस्तुस्थिति पता चलेगी कि आखिर मृतक के पास जहर कहां से आया। इधर आज मृतक हेमलाल और उसकी बेटी प्रिया का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।