T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना टी-20 चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, वार्नर-मार्श चमके
ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व चैंपियन बन गया है. अपने दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इस पूरे टूर्नामेंट की तरह एक बार फिर टॉस जीतने वाली टीम ने ही बाजी मारी.
पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने तूफानी 85 रनों की पारी खेली. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के आतिशी अर्धशतकों की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद 2021 में भी न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर विश्व कप का खिताब जीता.
- डेविड वार्नर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 21वां अर्धशतक लगाया।
- वार्नर ने इस विश्व कप में 289 रन बनाए। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का टी-20 विश्व कप में सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
- मार्श ने 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जो टी-20 विश्व कप फाइनल का सबसे तेज अर्धशतक रहा