प्राइवेट पार्ट में तेजाब डालने का प्रयास, साइकिल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक पर किया हमला

बिहार। बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि इस दौरान उसे थूक भी चटवाया गया और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने का प्रयास किया गया. इसके अलावा भीड़ ने काफी देर तक युवक से उठक-बैठक भी करवाई. घटना गाछी टोला इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले बिरजू पासवान की साइकिल चोरी हो गई थी. स्थानीय लोगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए गाछी टोला के ही रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. फिर उग्र भीड़ ने कमरे में घुस कर अभिषेक की जमकर पिटाई की. उस पर लात घूंसे बरसाए. उठा-उठा कर जमीन पर पटका. (Attempt to pour acid in private part)
READ ALSO-CG NEWS: धान उपार्जन केंद्र पास पहुंचा हाथियों का दल, कर्मचारियों के होश उड़े, जान बचाकर सभी भागे…
गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ तो उससे थूक चटवाया. फिर उसके कपड़े उतार दिए और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने की कोशिश की. इस दौरान पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. मारपीट का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया. बाद में जब पीड़ित ने कहा कि वह दो दिन के अंदर साइकिल ढूंढ कर उन्हें सौंप देगा, तब जाकर भीड़ ने उसे छोड़ा. हालांकि, किसी ने भी इसे लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया है. लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना 10 दिसंबर की है. (Attempt to pour acid in private part)
READ ALSO-CG NEWS: परिवार से विवाद के बाद एसईसीएल कर्मचारी ने की आत्महत्या
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…