
रायपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व भाग रायपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दौर मे आपनी दिन रात सेवा दे रहे विभिन्न थानों और चौक चौराहा मे तैनात पुलिस जवानों को अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा लिची जूस का वितरण किया गया शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माना, तेलीबांधा,न्यू राजेंद्र नगर, पचपेड़ी नाकक, संतोषी नगर, कमल विहार, केनाल लिकिग रोड, टिकरापारा के थानों में पुलिस जवानों को लीची जूस का वितरण किया।